अगर आप इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथेमेटिकल इनोवेशंस में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (CIC) में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवदेन करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त, 2014 है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी का क्लस्टर इनोवेशन सेंटर, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैथेमेटिकल इनोवेशंस में बीटेक और ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेस में बीए ऑनर्स कराता है.
दोनों कोर्स में एडमिशन के लिए हर साल प्रवेश परीक्षा कराई जाती है. इस साल यह परीक्षा 9 अगस्त को होगी. छात्र क्लस्टर इनोवेशन सेंटर (CIC) की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.