scorecardresearch
 

CTET Exam 2019: 7 जुलाई को होगी परीक्षा, जारी हुए एडमिट कार्ड

7 जुलाई आयोजित होने वाली  सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट  (CTET) 2019  के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.  जानें- कैसे करें चेक

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

CTET Examination July 2019: 7 जुलाई आयोजित होने वाली  सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट  (CTET) 2019  के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.  जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होने जा रही है वह आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CTET Examination July 2019: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: यहां CTET एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: क्लिक करते ही अब एक नया पेज खुल जाएगा.

स्टेप 4: अब आप यहां मांगी जा रही जानकारी उपलब्ध कराएं.

स्टेप 5: जानकारी सबमिट करते ही एडमिट कार्ड, स्क्रीन पर दिखेगा.

स्टेप 6: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके इसे परीक्षा में लेकर जाएं.

कैसे होगी CTET 2019 परीक्षा

7 जुलाई को परीक्षा दो सेशन में आयोजित की जाएगी. पहला पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा वहीं दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित होगा.

Advertisement

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) देश के 104 शहरों में 20 भाषाओं में CTET परीक्षा आयोजित कर रहा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार पटना और गुवाहाटी से आवेदकों की भारी संख्या के कारण इस साल असम और बिहार के राज्यों में अधिक शहरों को जोड़ा गया है. वहीं असम के डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट और सिल्चर और बिहार के भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना और वैशाली में भी केंद्र बनाए गए हैं.

पास होने के लिए मार्क्स

सीटेट परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों के 60 प्रतिशत अंक आने जरूरी है.. एसएससी/ एसटी/ ओबीसी/ दिव्यांग उम्मीदवारों को इसमें 5 नंबर की छूट दी गई है. सीटेट परीक्षा क्वालिफाई करने के बाद ये सर्टिफिकेट 7 सालों के लिए मान्य होगा.

Advertisement
Advertisement