scorecardresearch
 

चेतन भगत की नई किताब का 'फिल्मी स्टाइल' प्रोमो, ट्रेलर लॉन्च

चेतन भगत की यह किताब अक्टूबर में रिलीज होगी. ऐसे में यह प्री-बुकिंग के लिए तैयार है. बता दें कि उनकी पिछली किताबें भी काफी हिट हुई थीं.

Advertisement
X
चेतन भगत
चेतन भगत

देश के मशहूर लेखक चेतन भगत ने अपनी नई किताब का कवर और प्रोमो लॉन्च कर दिया है. उन्होंने अपनी किताब 'दी गर्ल इन रूम 105: एन अन्टोल्ड स्टोरी' का फिल्मी स्टाइल में प्रोमो जारी किया है. इस किताब के ट्रेलर के साथ ही कवर और नाम की जानकारी भी दे दी गई है. भगत ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी घोषणा करते हुए किताब के रिलीज डेट की जानकारी भी दी.

उनकी यह किताब अक्टूबर में रिलीज होने जा रही है. ऐसे में यह प्री-बुकिंग के लिए तैयार है. रिडर्स अगर चाहें तो अमेजन से किताब की प्री-बुकिंग करा सकते हैं. किताब को लेकर लोगों के बीच खासा उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि उनकी पिछली किताबें भी काफी हिट हुई थीं.

2 मिनट 14 सेकेंड के प्रोमो से लगता है कि चेतन भगत ने इस बार कुछ नई कोशिश की है. इस बार इस लव स्टोरी में आतंकवाद और राजनीति का तड़का भी है. यूट्यूब पर इस प्रोमो को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और लगातार लोग इस देख रहे हैं.  

Advertisement

भगत ने अब तक 7 किताबें लिखी हैं जिनमें से उनकी ज्यादातर किताबें बेस्टसेलर रही हैं. उनकी पहली किताब 'फाइव प्वाइंट समवन' साल 2004 में आई थी. वहीं उनकी आखिरी किताब 'वन इंडियन गर्ल' 2016 में आई. अब 2 साल के अंतराल पर वह अपनी नई किताब लॉन्च करने जा रहे हैं. उनकी किताबों पर 2 स्टेट्स, हॉफ गर्लफ्रेंड जैसी फिल्में भी बन चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement