scorecardresearch
 

UPSC CAPF AC: असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें- कब होगी परीक्षा

UPSC CAPF AC 2020: यूपीएससी ने जारी किया CAPF असिस्टेंट कमांडेंट (AC)भर्ती का नोटिफिकेशन, जानें परीक्षा, वैकेंसी, योग्यता समेत सभी जरूरी बातें.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) असिस्टेंट कमांडेंट (AC) भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 सितंबर, 2020 तक शाम 6 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

इस साल CAPF में 209 पदों को भरने के ये परीक्षा आयोजित की जा रही है. जिसमें से 78 पद BSF के लिए, 69 CISF के लिए, 27 ITBP के लिए, 22 SSB के लिए, और CRPF के लिए 13 पद खाली हैं, इसपर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

कब होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा 20 दिसंबर 2020 को आयोजित की जाएगी. पहला पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

परीक्षा का पटैर्न

लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर-1 और पेपर-2

पेपर I : जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस- 250 मार्क्स - ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन

पेपर 2- जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रिहेंशन- 200 मार्क्स

Advertisement
Advertisement