सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने कक्षा 9वीं-11वीं के रेगुलर छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. सीबीएसई ने एकेडमिक सेशन 2018-19 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. छात्र 1 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in. पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. बता दें, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन ही होगी. वहीं एफिलेडिट स्कूलों को स्वंय रजिस्ट्रेशन करना होगा.
बता दें, बोर्ड ने कहा है कि स्कूल छात्रों को वही विषय चुनने का ऑप्शन दे जो उनके स्कूल में पढ़ाए जा रहे हैं. यदि कोई स्कूल ऐसा नहीं करता है तो सीबीएसई स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है और छात्रों की उम्मीदवारी भी रद्द हो सकती है.
क्या जरूरी है 'आधार'?
सीबीएसई के अनुसार, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 'आधार नंबर' की आवश्यकता नहीं है. जिन छात्रों के पास नहीं है, वे अपने पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या या किसी अन्य सरकारी पहचान- पत्र के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं विदेशी छात्र पासपोर्ट नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यदि पासपोर्ट नंबर उपलब्ध नहीं है, तो उस विदेशी देश द्वारा जारी सामाजिक सुरक्षा संख्या / आईडी नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
कितनी होगी आवेदन फीस
छात्रों को 150 रुपये का आवेदन फीस देनी होगी. हालांकि, विकलांग छात्रों को छूट मिलेगी. आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है. वहीं जो उम्मीदवार फीस जमा करने में लेट होंगे उन्हें लेट फीस देनी होगी.
23 से 30 अक्टूबर 2018- 150+500= 650
31 अक्टूबर से 12 नवंबर 2018- 150+1000= 1150
13 नवंबर से 20 नवंबर 2018- 150+2000= 2150
21 नवंबर 28 नवंबर 2018- 150+5000= 5150
कैस करें आवेदन
- CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं.
- 'Online Registration for Academic Year 2018-19' पर लिंक पर क्लि करें.
- अब आपके सामने 'REGISTER YOUR SCHOOL' और 'CONTINUE FOR REGISTRATION' दो ऑप्शन आएंगे.

- 'CONTINUE FOR REGISTRATION' क्लिक करें.
- मांगी गई जरूरी जानकारी भरें.
- सबमिट करें.
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें
नोट: डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.