सरकार एक ऐसे विधेयक की तैयारी कर रही है जो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को राष्ट्रीय महत्व का संस्थान का दर्जा देगी. बुधवार को संसद को इस बात की जानकारी दी गई .
मानव संसाधन और विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में एक प्रश्न का लिखित जवाब देते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक ऐसे विधेयक तैयार कर रहा है जिसके अंतर्गत IIM को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया जा सकें.
उन्होनें यह भी बताया कि इस विषय पर IIM के साथ हमारी विचार विमर्श हो चुकी है. विभिन्न स्टेकहोल्डर्स से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर बिल का एक मसौदा भी तैयार किया जा चुका है. बिल को अंतिम रूप दिया जा चुका है और केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसे मंजूरी दे दी है. हम बहुत जल्द ही इस बिल को पेश करेंगे.