scorecardresearch
 

सुपर 30 के स्‍टूडेंट को मिला टोक्यो यूनिवर्सिटी में पढ़ने का मौका

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान 'सुपर 30' के स्‍टूडेंट कुणाल कुमार टोक्यो विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे.

Advertisement
X
super 30 team
super 30 team

इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान 'सुपर 30' के स्‍टूडेंट कुणाल कुमार टोक्यो विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे.

इस समय आईआईटी गुवाहाटी में स्‍टूडेंट कुणाल का टोक्यो विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए चयन हो गया है. 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि टोक्यो विश्वविद्यालय कुणाल को इंजीनियंरिंग के तीसरे वर्ष में सीधे दाखिला देगा.

उन्होंने बताया, 'कुणाल बेहद गरीब परिवार से है. कुछ वर्ष पूर्व जब सुपर 30 के लिए उसका चयन किया गया था तब सामान्य शिक्षा के लिए भी उसके परिवार के पास संसाधन नहीं थे. सुपर 30 के प्रयास और उसकी मेहनत से उसका जीवन बदल गया.'

इससे पहले, सुपर 30 के एक और छात्र अभिषेक गुप्ता का भी टोक्यो विश्वविद्यालय में चयन हो चुका है.

उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व आनंद के जापान दौरे के क्रम में टोक्यो विश्वविद्यालय ने भारत के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद का भरोसा दिलाया था. टोक्यो विश्वविद्यालय के जापान में प्रतिनिधि याशीनो हरोशी ने बाद में पटना आकर सुपर 30 का दौरा भी किया था.

Advertisement

हरोशी ने कहा था कि विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष भारत से दो छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चयनित करेगा. चयनित छात्रों का पूरा खर्च टोक्यो विश्वविद्यालय वहन करता है.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement