इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाले संस्थान 'सुपर 30' के स्टूडेंट कुणाल कुमार टोक्यो विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करेंगे.
इस समय आईआईटी गुवाहाटी में स्टूडेंट कुणाल का टोक्यो विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए चयन हो गया है. 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार ने बताया कि टोक्यो विश्वविद्यालय कुणाल को इंजीनियंरिंग के तीसरे वर्ष में सीधे दाखिला देगा.
उन्होंने बताया, 'कुणाल बेहद गरीब परिवार से है. कुछ वर्ष पूर्व जब सुपर 30 के लिए उसका चयन किया गया था तब सामान्य शिक्षा के लिए भी उसके परिवार के पास संसाधन नहीं थे. सुपर 30 के प्रयास और उसकी मेहनत से उसका जीवन बदल गया.'
इससे पहले, सुपर 30 के एक और छात्र अभिषेक गुप्ता का भी टोक्यो विश्वविद्यालय में चयन हो चुका है.
उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व आनंद के जापान दौरे के क्रम में टोक्यो विश्वविद्यालय ने भारत के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद का भरोसा दिलाया था. टोक्यो विश्वविद्यालय के जापान में प्रतिनिधि याशीनो हरोशी ने बाद में पटना आकर सुपर 30 का दौरा भी किया था.
हरोशी ने कहा था कि विश्वविद्यालय प्रतिवर्ष भारत से दो छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए चयनित करेगा. चयनित छात्रों का पूरा खर्च टोक्यो विश्वविद्यालय वहन करता है.
इनपुट: IANS