scorecardresearch
 

Bihar Board: नकल रोकने के लिए जूते-मोजे पर बैन, आंसर-OMR शीट पर स्टूडेंट की फोटो

बिहार राज्य परीक्षा समिति के चेयरमैन  नंद किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों को ठीक तरीके से जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके पास नकल या फर्जीवाड़ा करने का कोई भी सामान मौजूद ना हो. जानें-  क्या हैं नकल रोकने के इंतजाम.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

  • बिहार बोर्ड बरत रहा नकल पर सख्ती, जूते और मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश वर्जित
  • कदाचार और फर्जीवाड़ा नहीं हो सके इसको लेकर बोर्ड (BSEB) ने नया प्रयोग किया
  • सभी उत्तरपुस्तिका और ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों की तस्वीर होगी. जानें- नियम

Bihar Board 12th Exam: बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई है.  Bihar Inter Exam 2020 परीक्षा में किसी भी तरह से कदाचार और फर्जीवाड़ा न हो सके, इसे लेकर बोर्ड (BSEB) ने नया प्रयोग किया है.  इसके तहत इस बार सभी उत्तरपुस्तिका (ANSWER SHEET) और ओएमआर शीट (OMR Sheet) पर परीक्षार्थियों की फोटो चस्पा होगी.

बता दें कि बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज यानी दो फरवरी से पूरे प्रदेश में शुरू हो रही है. बारहवीं की इस परीक्षा में इस बार 12.05 लाख छात्र और छात्राएं बैठेंगे. बिहार राज्य परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया है कि हर साल की तरह  इस साल भी परीक्षा केंद्रों में छात्र और छात्राओं को जूते और मोजे पहनकर परीक्षा देना वर्जित है.

Advertisement

बिहार में पिछले कई वर्षों से परीक्षा के दौरान नकल की घटनाएं सामने आती रही हैं जिसके मद्देनजर पिछले कुछ सालों से बिहार राज्य परीक्षा समिति ने छात्र और छात्राओं के जूते और मोजे पहनकर परीक्षा देने पर रोक लगाया हुआ है.

साथ ही परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामान साथ ले जाने पर भी रोक लगाई गई है. आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों को ठीक तरीके से जांच की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उसके पास कदाचार करने का कोई भी सामान मौजूद ना हो.

यह भी पढ़ें- Bihar Board: 12वीं की परीक्षा शुरू, दो बार होगी छात्रों की चेकिंग

बिहार बोर्ड ने परीक्षा निरीक्षकों को भी मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्रों में प्रवेश को वर्जित किया हुआ है. इसका साफ मतलब है कि परीक्षा हॉल में निरीक्षक के पास भी मोबाइल नहीं होगा. बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 1:45 से होगी. इस साल, 12.5 लाख (12,05,390) छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, जिसमें 5.38 लाख लड़कियां और 6.56 लाख लड़के शामिल हैं.

Advertisement

Bihar Board 12th Exam: कक्षा 12वीं की डेटशीट के लिए यहां करें क्लिक

आज सुबह की  शिफ्ट के लिए फिजिक्स विषय की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दूसरी शिफ्ट में इतिहास की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बता दें, परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा. इसमें सुबह की शिफ्ट सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर की शिफ्ट दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक होगी. छात्रों को परीक्षा की शुरुआत में 15 मिनट पढ़ने का समय मिलेगा.

Advertisement
Advertisement