अमेरिकी एरिक बिट्जिग और विलियम मोर्नर तथा जर्मन वैज्ञानिक स्टीफन हेल को अतिसूक्ष्म चीजों को देखने के लिए बेहद शक्तिशाली ‘फ्लोरेसेंस माइक्रोस्कोपी’ का विकास करने के लिए रसायन शास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीता है.
‘द रॉयल स्वीडिश अकाडमी आफ साइंसेस’ ने कहा कि तीनों वैज्ञानिकों के कार्य ने ‘आप्टिकल माइक्रोस्कोपी को अति सूक्ष्म रूप में ला दिया है.’