scorecardresearch
 

दिमाग का GPS खोजने वाले ब्रिटिश वैज्ञानिकों को नोबेल पुरस्कार

मस्तिष्क के 'जीपीएस' की खोज करने वाले तीन वैज्ञानिकों को इस साल मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. ब्रिटेन के रहने वाले ये वैज्ञानिक हैं, प्रोफेसर जॉन ओकीफे, मे-ब्रिट मोजर और एडवर्ड मोजर.

Advertisement
X
John O’Keefe
John O’Keefe

मस्तिष्क के 'जीपीएस' की खोज करने वाले तीन वैज्ञानिकों को इस साल मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया है. ब्रिटेन के रहने वाले ये वैज्ञानिक हैं, प्रोफेसर जॉन ओकीफे, मे-ब्रिट मोजर और एडवर्ड मोजर.

इन वैज्ञानिकों ने यह पता लगाया था कि मस्तिष्क को हमारी स्थिति के बारे में कैसे पता लगता है और इसी के आधार पर यह हमें एक जगह से दूसरी जगह तक ले जाने में मदद करता है. इन निष्कर्ष से यह बताने में मदद मिलेगी कि अल्जाइमर के मरीज क्यों अपने आस-पास को नहीं पहचान पाता.

नोबेल असेंबली ने कहा, 'इन खोजों ने वे समस्याएं सुलझाई हैं जिन्होंने दार्शनिकों और वैज्ञानिकों को सदियों से परेशान कर रखा था.'

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के प्रोफेसर ओकीफे ने सबसे पहले 1971 में मस्तिष्क के 'इंटरनल पोजीशनिंग सेंटर' का पता लगाया. उन्होंने दिखाया कि कमरे में एक स्थिति पर होने पर एक चूहे के नर्व सेल्स का समूह सक्रिय हो जाता है. जब वह स्थिति बदलता तो नर्व सेल्स का दूसरा समूह सक्रिय हो जाता.

Advertisement
Advertisement