ब्लू लाइट एमिटिंग डायोड (एलईडी) की खोज करने वाले तीन जापानी वैज्ञानिकों को इस साल का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया जाएगा. ये वैज्ञानिक हैं, प्रोफेसर इसामू अकास्की, हिरोशी अमानो और शुजी नाकामूरा.
ब्लू एलईडी लाइट इस लिहाज से बेहद उपयोगी है कि यह चमकदार और ऊर्जा बचाने वाली रोशनी पैदा करती है. स्वीडन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विजेताओं के नाम का ऐलान किया गया. तीनों वैज्ञानिक करीब 7 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि साझा करेंगे. 1901 से लेकर अब तक 196 अन्य लोगों को भौतिकी का नोबेल मिल चुका है.
अपने नाम के ऐलान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रोफेसर नाकामूरा ने कहा, 'यह अविश्वसनीय है.'