यूनिवर्सिटी का नाम: एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा
यूनिवर्सिटी का विवरण: एमिटी यूनिवर्सिटी भारत की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है.रितनंद बालवेद एजुकेशन फाउंडेशन (RBEF), नई दिल्ली ने एमिटी यूनिवर्सिटी की स्थापना की. नोएडा समेंत मुंबई, जयपुर, इंदौर, बंगलौर, कोलकाता, पटना पुणे, कोचि, गुडगांव, चेन्नई समेत कुल 18 जगहों में एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंपस हैं. देश की 17 यूनिवर्सिटीज में एमिटी यूनिवर्सिटी को चुना गया है. इंडिया टुडे-नीलसन भारत की बेस्ट यूनिवर्सिटी सर्वे 2014 की लिस्ट में एमिटी यूनिवर्सिटी को 19वां स्थान दिया गया है.
पता: सेक्टर 125, नोएडा, यूपी- 201313
फोन: 0120 244 5252
वेबसाइट: http://www.amity.edu/