SSC Selection Post Phase 9 Result 2022, Sarkari Result 2022: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सेलेक्शन पोस्ट 9 का रिजल्ट 2022 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार मैट्रिक (कक्षा 10वीं), हायर सेकेंडरी (कक्षा 12वीं) और ग्रेजुएशन लेवल भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (SSC Result 2022) चेक कर सकते हैं.
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 9 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा या ऑनलाइन परीक्षा 02 से 10 फरवरी और 14 से 16 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी. 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल की भर्ती के अगले राउंड के लिए कुल 37155 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनमें मैट्रिक लेवल के 13648 उम्मीदवार, 12वीं लेवल के 9122 उम्मीदवार और ग्रेजुएट या अपर लेवल के कुल 14345 उम्मीदवार शामिल हैं. रिजल्ट चेक करने का तरीका, डायरेक्ट लिंक और अगले राउंड की जानकारी नीचे देख सकते हैं.
जानें कैसे चेक करें एसएससी फेज 9 रिजल्ट?
स्टेप 1: सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर रिजल्ट टैब और फिर अन्य टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल रिजल्ट में से किसी एक के सामने पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: स्क्रीन पर पीडीएफ लिस्ट खुल जाएगी.
स्टेप 5: इसे चेक और डानलोड करके अपने पास रख लें.
SSC Selection Phase Post 9 10th Level Result
SSC Selection Phase Post 9 12th Level Result
SSC Selection Post 9 Graduate Level Result
SSC Phase 9 DV 2022: यहां देखें जरूरी जानकारी
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को उस क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) के लिए बुलाया जाएगा, जिसके लिए पद श्रेणी संबंधित है. उसी के अनुसार, एसएससी सेलेक्शन पोस्ट 9 डीवी एडमिट कार्ड केवल उस क्षेत्र द्वारा जारी किया जाएगा.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड से पहले, चयनित उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता (ईक्यू), अनुभव, श्रेणी, आयु, आयु में छूट आदि के संबंध में सभी सहायक दस्तावेजों (सेल्फ अटेस्टेड) की एक प्रति जमा करनी होगी. (जैसा लागू हो) उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंट आउट के साथ संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय (कार्यालयों) में, जिसमें पोस्ट-श्रेणी है 22 जुलाई 2022 तक केवल स्पीड पोस्ट द्वारा जमा करने होंगे.