NEET PG Result 2023 @natboard.edu.in: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो नीट पीजी परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट कर अपना एग्जाम रिजल्ट अभी चेक कर सकते हैं.
NEET PG 2023 का आयोजन 05 मार्च को MD, MS, DNB और डिप्लोमा कोर्सेज़ में दाखिले के लिए किया गया था. NEET-PG परीक्षा के लिए 2.09 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. उम्मीदवार अपने लॉगिन डिटेल्स की मदद से अभी अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
इतना है कैटेगरी वाइस कट-ऑफ
| कैटेगरी | पासिंग क्राइटेरिया | कट-ऑफ (800 में से) |
| Gen/EWS | 50 पर्सेंटाइल | 291 |
| Gen-PwBD | 45 पर्सेंटाइल | 274 |
| SC/ST/OBC | 40 पर्सेंटाइल | 257 |
कहां मिलेंगे कैंडिडेट स्कोरकार्ड?
NBE ने अभी कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट जारी की है. कैंडिडेट्स के स्कोरकार्ड बाद में रिलीज़ किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 25 मार्च को जारी किए जा सकते हैं. उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट कर डाउनलोड करने होंगे. कोई भी अन्य अपडेट वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.
रिजल्ट अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें