NABARD SSE Group C Result 2021: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) ने सबऑर्डिनेट सर्विस ग्रुप C के ऑफिस अटेंडेंट भर्ती के मेन एग्जाम रिजल्ट जारी कर दिए हैं. उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ स्कोर भी साथ ही जारी किया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट नाबार्ड की आधिकारिक साइट nabard.org पर विजिट कर चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार कट ऑफ स्कोर और रिजल्ट वेबसाइट के होमपेज पर मौजूद लिंक पर जाकर देख सकते हैं.
NABARD SSE Group C Result 2021: ऐसे करें चेक
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे Career सेक्शन पर जाएं.
स्टेप 3: अब Continue पर क्लिक करें और रिक्रूटमेंट पेज पर पहुंचें.
स्टेप 4: यहां ग्रुप C रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट और स्कोरकार्ड के लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड करें.
प्रीलिम्स का आयोजन 02 फरवरी, 2020 को किया गया था जबकि मेन परीक्षा 14 मार्च, 2020 को आयोजित की गई थी. आधिकारिक वेबसाइट पर दोनो परीक्षाओं का रिजल्ट जारी किया गया है. कुल 73 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. रिजतल्ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर 10 जून तक उपलब्ध रहेगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि वे किसी भी अन्य अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें-