Maharashtra Board HSC Result 2022 Maharashtra Board HSC Result 2022: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022 (Maharashtra board 12th result 2022 / Maharashtra Board HSC Result 2022) घोषित कर दिए हैं. लाखों स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोपहर एक बजे से ये स्टूडेंट्स नतीजों को चेक कर सकेंगे. इन स्टूडेंट्स के पास रिजल्ट सबसे जल्दी पहुंचे, इसके लिए aajtak.in भी रिजल्ट होस्ट कर रहा है. वहीं, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकेंगे.
Maharashtra Results: महाराष्ट्र बोर्ड ने 4 मार्च से लेकर 7 अप्रैल के बीच में 12वीं के नतीजों का ऐलान किया था. परीक्षा को सरकार द्वारा जारी की गई कोविड प्रोटोकॉल्स के तहत आयोजित करवाया गया था.
महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 14,85,191 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 817,188 छात्र तो 6,68,003 छात्राएं थीं.
महाराष्ट्र बोर्ड के रिजल्ट के बारे में बात करें तो नतीजे निम्न रहे हैं.
- पुणे: 93.61%
- नागपुर: 96.52%
- औरंगाबाद: 94.97%
- मुंबई: 90.91%
- कोल्हापूर: 95.07%
- अमरावती: 96.34 %
- नाशिक: 95.03%
- लातूर: 95.25%
- कोकण: 97.21%
Maharashtra Board, Check Result on aajtak.in: स्टेप 1: सबसे पहले aajtak.in के बोर्ड रिजल्ट पेज पर जाएं.
स्टेप 2: अब महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट का लिंक ओपन करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट कर दें.
स्टेप 4: मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें.
Check Maharashtra Board Result 2022: शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड़ आज दोपहर 1 बजे महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करेंगी. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट इस डायरेक्ट लिंक पर चेक कर सकेंगे.
Maharashtra Board 12th Result: पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड के 12वीं का पास पर्सेंटेज 99 फीसदी से अधिक था. लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर था. 99.73 फीसदी छात्राओं ने सफलता हासिल की थी, जबकि 99.54 फीसदी छात्र पास हुए थे. कोंकण डिविजन का रिजल्ट 99.91 फीसदी के साथ सबसे अधिक गया था.
Maharashtra HSC Result 2022: परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बता दें कि एग्जाम में पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने जरूरी हैं. प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर अलग-अलग जोड़े जाएंगे और दोनो में अलग अलग पास होना जरूरी होगा. हालांकि, नंबर कम आने पर अथवा फेल घोषित होने पर छात्र रीइवेल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए नोटिस रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा.
MSBSHSE 12th Result 2022: रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र HSC परीक्षाओं में इस साल 14 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. वहीं, साल 2020 में 12वीं का पास पर्सेंटेज 90.66 फीसदी था. साइंस स्ट्रीम का पास पर्सेंटेज सबसे अधिक 96.93 फीसदी रहा था.
aajtak.in पर देखें महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं के रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक
Maharashtra Board Result 2022: लगभग 15 लाख स्टूडेंट्स इस वर्ष महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं. इसमें 8.17 लाख लड़के और 6.68 लाख लड़कियां हैं. रिजल्ट की घोषणा दोपहर 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी.
Maharashtra HSC Result 2022: अभी रजिस्टर करें रोल नंबर, SMS पर मिल जाएगा रिजल्ट
-आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
-होम पेज पर एसएससी/एचएससी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर रिजल्ट का पेज खुल जाएगा.
-रोल नंबर एवं जरूरी जानकारियां भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
-स्क्रीन पर महाराष्ट्र बोर्ड परिणाम दिखेगा.