HP Post GDS Result 2021: हिमाचल प्रदेश (HP) पोस्टल सर्कल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार HP Post GDS रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट appost.in से डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर इंडिया पोस्ट ऑफिस द्वारा शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की गई है जिसके उम्मीदवार अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार, कुल 632 उम्मीदवार अंतिम रूप से चयनित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
HP Post GDS Result 2021: कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1: इंडिया पोस्ट की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रिजल्ट का pdf आपके सिस्टम में डाउनलोड हो जाएगा.
स्टेप 4: इस फाइल को खोलें और अपना रोल नंबर चेक करें.
राज्य के अलग अलग प्रभाग जैसे ऊना, सोलन, शिमला, रामपुर बुशहर, मंडी, हमीरपुर, धर्मशाला, देहरा गोपीपुर और चंबा के विभिन्न डिवीजन में उम्मीदवारों की भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों का चयन ब्रांच पोस्ट मास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक आदि पदों पर किया जाएगा. उम्मीदवारों का चयन आवेदन किए गए पद के संदर्भ में उम्मीदवारों की योग्यता पर आधारित है. सेलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के प्रोसेस के बाद ही होगा.
रिजल्ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें