CUET PG Final Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी (CUET PG 2022) की अंतिम उत्तर कुंजी (Final Answer Key) जारी कर दी है. जिन उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला पाने के लिए सीयूईटी पीजी एग्जाम दिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. एनटीए अब जल्द ही सीयूईटी पीजी रिजल्ट जारी करेगा.
सीयूईटी पीजी एग्जाम 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10, 11 और 12 सितंबर 2022 को आयोजित किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनटीए जल्द ही सीयूईटी पीजी का रिजल्ट जारी कर सकता है. हालांकि एनटीए ने रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय से संबंधित कोई सूचना नहीं दी है. उम्मीदवार ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें और नीचे बताए गए आसान स्टेप्स की मदद से फाइनल आंसर-की डाउनलोड करें.
CUET PG Result 2022 LIVE Updates: Check Here
CUET PG Final Answer Key 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'CUET PG 2022 Final Answer Key Link' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर फाइनल आंसर-की पीडीएफ खुल जाएगी.
स्टेप 4: इसे चेक और डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.
बता दें कि एनटीए ने 16 सितंबर को सीयूईट पीजी की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और उम्मीदवारों को 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया था. प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है. सीयूईटी रिजल्ट भी जल्द जारी होने की उम्मीद है. सीयूईटी पीजी 2022 स्कोर केवल 2022-23 शैक्षणिक वर्ष में दाखिले के लिए मान्य होगा. ध्यान रहे एनटीए कोई टॉपर लिस्ट जारी नहीं करेगा.
CUET PG Final Answer Key 2022 Download Link