राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा REET 2022 में शामिल हुए उम्मीदवारों का रिजल्ट का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन राजस्थान (BSER) जल्द ही भर्ती परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट के आधार पर, उम्मीदवार राजस्थान में प्राइमरी और अपर प्राइमरी कक्षाओं में शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए पात्र हो जाएंगे. बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभव है कि इसी सप्ताह कोई अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in पर जारी किया जा सकता है.
क्या है लेटेस्ट अपडेट?
बोर्ड ने रीट लेवल 1 और लेवल 2 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवारों को आंसर की पर ऑब्जेक्शन दर्ज करने का भी मौका दिया गया था. बोर्ड ने 25 अगस्त को ऑब्जेक्शन विंडो बंद कर दी है. अब सभी दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किए जाएंगे. आंसर की ऑब्जेक्शन की सुविधा बंद हुए 10 दिन हो चुके हैं, ऐसे में फाइनल आंसर की और रिजल्ट इसी सप्ताह जारी होने की उम्मीद है.
कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट?
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: अब होमपेज पर रिजल्ट का लिंक ओपन करना होगा.
स्टेप 3: लॉगिन पेज पर अपनी डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन करना होगा.
स्टेप 4: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकेंगे.
स्टेप 5: अपने रिजल्ट का एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें.
कैसे मिलेगी शिक्षक पदों पर नौकरीय़
राजस्थान रीट परीक्षा में लेवल 1 पेपर क्लियर करने वाले उम्मीदवार प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) तथा लेवल 2 पेपर क्लियर करने वाले उम्मीदवार अपर प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा 6 से 8) तक पढ़ाने के पात्र होंगे. परीक्षा क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार अपने स्तर की रिक्तियों पर भर्ती पाने के पात्र होंगे.
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें