scorecardresearch
 

BSEB Sakshamta Pariksha Result 2024: 93.39% शिक्षक पास, जानें फेल हुए 9,835 शिक्षकों का क्या होगा?

Bihar Sakshamta Pariksha Result 2024: बिहार बोर्ड ने सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो शिक्षक इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पहले चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा में 9,835 शिक्षक फेल हो गए हैं.

Advertisement
X
बिहार सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित (सांकेतिक तस्वीर)
बिहार सक्षमता परीक्षा का परिणाम घोषित (सांकेतिक तस्वीर)

BSEB Bihar Sakshamta Pariksha Result 2024 Direct Link: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने पहले चरण की सक्षमता परीक्षा का परिणाम (Bihar Sakshamta Pariksha Result 2024) घोषित कर दिया है. जो शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 5वीं तक की सक्षमता परीक्षा (Competency Test for Local Bodies Teacher) में शामिल हुए थे, वे अब बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.bsebsakshamta.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.

पहले चरण में 93.39% शिक्षक पास हुए

बिहार शिक्षक सक्षमता परीक्षा यानी स्थानीय निकाय शिक्षक के लिए योग्यता परीक्षा (कक्षा 1 से 5वीं क्लास के लिए) 29 मार्च 2024 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 1,48,845 शिक्षक उपस्थित हुए थे. इनमें से 1,39,010 स्थानीय निकाय शिक्षक पास हुए हैं यानी इस परीक्षा का ओवरऑल पास प्रतिशत 93.39% रहा है. वहीं 9,835 शिक्षक अनुतीर्ण हुए हैं. शिक्षकों को भाषा के अंतर्गत हिंदी, उर्दू और बांग्ला में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी. यहां देखें कैसा रहा रिजल्ट.

सब्जेक्ट वाइज सक्षमता परीक्षा का परिणाम
विषय  परीक्षा में उपस्थित हुए शिक्षक पास हुए शिक्षक पास प्रतिशत
हिंदी 1,29,439 1,22,347 94.52%
उर्दू 19,317 16,575 85.81%
बांग्ला 89 88 98.88%

How to check Bihar Sakshamta Result 2024: यहां देखें तरीका

स्टेप 1: सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebsakshamta.com पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'Result' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 4: बिहार सक्षमता परीक्षा रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

Bihar Sakshamta Result 2024 Direct Link

कैटेगरी वाइज पासिंग मार्क्स

1. सामान्य 40% अंक
2. पिछड़ा वर्ग (BC) 36.5% अंक
3. अत्यंत पिछड़ा वर्ग 34% अंक
4. अनु0 जाती/अनु0 जनजाति 32℅अंक
5. दिव्यांग 32% अंक
6. महिला 32% अंक

फेल हुए 9,835 शिक्षकों का क्या होगा?

बोर्ड द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, पहले चरण की बिहार सक्षमता परीक्षा में 9,835 शिक्षक फेल हो गए हैं. अब सवाल उठता है कि इन शिक्षकों का क्या होगा. तो बोर्ड की ओर से पहले ही जानकारी दी गई थी कि शिक्षकों को स्पेशल टीचर का दर्जा पाने के लिए एक- दो नहीं बल्कि पांच मौके दिए जाएंगे. वे पांच सक्षमता परीक्षा में से एक में पास होकर यह दर्जा हासिल कर सकते हैं. पहले चरण की परीक्षा में फेल हुए शिक्षक अगली परीक्षा में बैठ सकते हैं.

बिहार सक्षमता परीक्षा में पास होने के बाद अब क्या होगा?

इस परीक्षा में पास हुए शिक्षकों को अब शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग के लिए बुलाएगा जिसका शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. सफल शिक्षकों को जिला अलॉट होने के बाद शिक्षा विभाग स्कूल अलॉट करेगा. 

बिहार सक्षमता परीक्षा का पैटर्न

बता दें कि इस परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जिसमें भाग -1 (भाषा) मे 30 प्रश्न भाग- 2 (सामान अध्ययन) में 40 प्रश्न एवं भाग -3 (समान्य विषय) में 80 प्रश्न पूछे गए थे, परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के माध्यम से किया गया था, जिसकी अवधि 2 घंटा 30 मिनट थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement