scorecardresearch
 

BPSC Teacher Result 2023 Out: इस Direct Link पर चेक करें बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट, 1.22 लाख हुए पास

bpsc.bih.nic.in, BPSC Bihar Teacher Result 2023 Declared: बिहार में कक्षा 1 से 12वीं तक के अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1,70,461 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए थे. इनमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पद शामिल हैं.

Advertisement
X
BPSC Bihar Teacher Result 2023: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट
BPSC Bihar Teacher Result 2023: जानिए कैसे चेक करें रिजल्ट

BPSC Bihar Teacher Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने प्राइमरी और पीजीटी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार अगस्त 2023 में आयोजित हुई बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (Bihar Teacher Result 2023) चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर क्लास और सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट के लिंक अलग-अलग अपलोड किए गए हैं.

1.22 लाख को मिली सरकारी नौकरी
बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के परिणाम  कई चरणों में घोषित कर रहा है. फिलहाल बीपीएससी ने कक्षा 1 से 5वीं (पीआरटी) के दो विषयों उर्दू और सामान्य, 11वीं-12वीं के सात विषयों (भोजपुरी, मगही, वनस्पति विज्ञान, गृह विज्ञान, उद्यमिता, संगीत, राजनीति विज्ञान) के परिणाम घोषित किए हैं. इनमें 1,22,324 उम्मीदवारों को शिक्षक पदों पर सरकारी नौकरी (Teacher Job) मिली है. अभी प्राइमरी के कुछ विषयों और कक्षा 9-10 की शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित करने वाला है.

1.70 लाख से ज्यादा भर्ती, 8 लाख ने किया था आवेदन
बिहार में कक्षा 1 से 12वीं तक के अलग-अलग विषयों के लिए कुल 1,70,461 वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे गए थे. इनमें प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5) के कुल 79943 पद, टीजीटी टीचर (कक्षा 9-10) के 32916 पद और पीजीटी टीचर (कक्षा 11-12) के 57602 पद शामिल हैं. भर्ती परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. 

Advertisement

अभी रिजल्ट चेक करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें-

कैसे चेक करें रिजल्ट?
सबसे पहले बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर कक्षा 1 से 5वीं, 11वीं-12वीं सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. स्क्रीन पर रिजल्ट की पीडीएफ खुल जाएगी. इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें और आगे के लिए पीडीएफ डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ताजा जानकारी के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement