मध्यप्रदेश की रहने वाली गरिमा अग्रवाल ने जून 2018 में प्रीलिम्स परीक्षा पास की. फिर सितंबर 2018 में मेन्स परीक्षा दी, 27 मार्च 2019 को आए रिजल्ट में गरिमा आईएएस इंटरव्यू के लिए चुनी गईं, इसमें पास होने के बाद उन्होंने 40वीं रैंक हासिल की. इससे पहले 2017 में वो 241 वीं रैंक के साथ आईपीएस अफसर चुनी गई थीं. आइए, आईएएस गरिमा से जानें, उनकी तैयारी के वो टिप्स जिनके जरिये उन्होंने एक जॉब में रहते हुए पाई आईएएस में इतनी अच्छी रैंक.
Image credit: Facebook