भाग्यश्री उपाध्याय
12वीं में दूसरे स्थान पर भाग्यश्री उपाध्याय हैं. भाग्यश्री का रोल नंबर 2301539 है. उन्होंने कुल 500 में से 476 अंक हासिल किए हैं. उनके हिंदी में 99, भूगोल में 59, होम साइंस में 67, म्युजिक वोकल में 42 और टेलरिंग क्राफ्ट में 69 मार्क्स हासिल हुए हैं. बता दें, भाग्यश्री ने कुल 97.2% अंक हासिल किए हैं.