रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित आने वाली रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षाएं कल से शुरू हो जाएगी. भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन के लिए रेलवे बोर्ड हरसंभव प्रयास कर रहा है. इसी क्रम में उम्मीदवारों के लिए भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. इससे उम्मीदवार आसानी से परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे.
रेलवे ने बिहार और उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए तीन स्पेशल ट्रेन शुरू की है, जो 16 अक्टूबर तक परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएगी. ग्रुप डी भर्ती परीक्षा करीब एक महीने तक चलेगी, जिसमें लाखों उम्मीदवार भाग लेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ट्रेन दानापुर से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी, जो 28 ट्रिप यानी 56 फेरों में चलाई जाएगी. इसकी सर्विस 15 सितंबर से शुरू हो चुकी है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन वाराणसी, जौनपुर, दिलदारनगर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी.
दानापुर से यह ट्रेन रात 11.35 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन दोपहर में 12.30 बजे पहुंचेगी. वहीं वापसी में यह ट्रेन लखनऊ रात 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.45 पहुंचेगी.
इसके अलावा पटना, गोरखपुर और बस्ती से चलेगी और कुल 48 चक्कर लगाएगी. यह ट्रेनें परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार चलाई जाएगी.
बताया जा रहा है कि 16 सिंतबर से 22 अक्टूबर के बीच एक स्पेशल ट्रेन गया और रांची से चलेगी. इसकी कुल पांच ट्रिप्स होंगी.
परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2018 से शुरू हो जाएगी और परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं.
परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर 2018 से शुरू हो जाएगी और परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार ये परीक्षा देने वाले हैं वह रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से जाकर एडमिट कार्ड जारी कर सकते हैं.
रेलवे बोर्ड ने 9 सितंबर को परीक्षा केंद्र, परीक्षा की तारीख और शिफ्ट के बारे में जानकारी दे दी थी. 10 सितंबर को परीक्षा का मॉक टेस्ट पेपर लिंक जारी कर दिया था. RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. उसके बाद एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करें. बता दें, रेलवे की हर शहर के अनुसार वेबसाइट्स है.