scorecardresearch
 

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जारी, यहां करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम 2025 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2025 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं.

Advertisement
X
यूपीएससी सीएसई 2025 मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.(Photo: ITG)
यूपीएससी सीएसई 2025 मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं.(Photo: ITG)

UPSC Civil Services Mains Result 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा 2025 में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक करें और आगे की प्रक्रिया से जुड़ी अपडेट्स नियमित रूप से चेक करते रहे.

कब हुई थी परीक्षा 
मुख्य परीक्षा 22 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 तक आयोजित की गई थी. जो उम्मीदवार परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे, उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और अन्य केंद्रीय सेवाओं (समूह 'ए' और समूह 'बी') में चयन के लिए व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा. इन उम्मीदवारों के इंटरव्यू की तारीख जल्द जारी की जाएंगी, जो संघ लोक सेवा आयोग के कार्यालय, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आयोजित किए जाएंगे.

जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा पास की है, उन्हें अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन इंटरव्यू के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A और B) में चयन किया जाएगा.

कैसे चेक करें यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा परिणाम 2025

1. यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी.
4. परिणाम की जांच करें और पेज डाउनलोड करें.
5. आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Advertisement

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

साक्षात्कार के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र (Original Documents) साथ लाने होंगे। ये दस्तावेज़ सत्यापन के लिए जरूरी हैं.  इनमें शामिल हैं —

  • शैक्षणिक योग्यता (Education Certificate) और जन्मतिथि (Age Proof) से जुड़े प्रमाणपत्र
  • श्रेणी, समुदाय, EWS या PwBD से संबंधित प्रमाणपत्र (अगर लागू हो)
  • अन्य पात्रता से जुड़े जरूरी दस्तावेज़
  • यात्रा भत्ता (TA) फॉर्म और आयोग द्वारा मांगे गए अन्य कागजात

UPSC का निर्देश
जिन उम्मीदवारों ने पहले ही अपने दस्तावेज़ ऑनलाइन अपलोड किए हैं, उन्हें दोबारा लॉग इन करके अपनी जानकारी सत्यापित (verify) करनी होगी. यह प्रक्रिया ई-समन पत्र (Interview Call Letter) डाउनलोड करने के लिए अनिवार्य है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement