UP Board 10th, 12th Result 2023 Date: यूपी बोर्ड के 54 लाख छात्रों के लिए जरूरी अपडेट सामने आया है. बोर्ड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, अप्रैल के तीसरे सप्ताह में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) अप्रैल के तीसरे सप्ताह में यूपी बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है. इसके साथ ही, कई वर्षों में पहली बार रिज़ल्ट इतनी जल्दी घोषित किया जाएगा.
आंसर शीट के मूल्यांकन का काम निर्धारित तिथि 01 अप्रैल से पहले ही पूरा हो गया है. कक्षा 10वीं और 12वीं की 3 करोड़ 19 लाख से ज़्यादा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 14 दिन में पूरा हुआ है और अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है.
UP Board Result 2023 LIVE Updates: Check Here
छुट्टियों के दिनों में भी चेक हुईं कॉपियां
राज्य के कुल 1,43,933 शिक्षकों ने कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा किया है. इस वर्ष पहली बार यूपी बोर्ड की आंसर कॉपियों का मूल्यांकन रविवार और अवकाश के दिनों में भी हुआ है. बोर्ड ने जल्द से जल्द मूल्यांकन पूरा करने के लिए ऐसा किया है.
नकल विहीन हुईं परीक्षाएं
इस बार 30 साल बाद बिना किसी बाधा के परीक्षा कराने का रिकॉर्ड भी यूपी बोर्ड ने बनाया है. 30 साल में पहली बार परीक्षाएं बिना पेपर लीक हुए या बिना कोई पेपर कैंसिल हुए सम्पन्न हुई हैं. शिक्षा विभाग के साथ STF ने भी परीक्षाओं पर नज़र रखी थी और सरकार ने संगठित नकल कराने वालों पर NSA लगाने का फैसल किया था.
UP Board 10th, 12th Result 2023: Direct Link to Check
यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट
रिजल्ट इस वर्ष aajtak.in पर भी होस्ट किए जा रहे हैं. छात्रों को दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपने एग्जाम रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक करना होगा. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी चेक कर सकेंगे.