UP Board Exam 2024: एशिया के सबसे बड़े एग्जाम में शुमार यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में फरवरी (UP Board 10th, 12th Exam Date) में आयोतिक की जा सकती है. बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर सकता है. टाइम टेबल यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा. पिछले साल के मुकाबले इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में करीब 3 लाख की कमी आई है. वहीं दूसरे राज्यों की संख्या 45000 तक घटी है.
दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने 10वी, 12वीं परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लेट फीस के साथ 15 अक्टूबर तक समय दिया था. इस बार 55 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. हालांकि यह संख्या पिछले साल से कम है.
3 लाख तक घटी यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों की संख्या
पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में करीब साढ़े तीन लाख कमी हुई है. पिछले साल यूपी बोर्ड में 58,67,398 छात्रो ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए 55,08,206 छात्रो ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें 10वी में 29,54,034 और 12वीं में 25,49,827 छात्र शामिल हैं.
क्यों घटी छात्रों की संख्या?
माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बोर्ड परीक्षा में कड़ाई के कारण छात्रों की संख्या में कमी आई है. यूपी बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा कराने में रिकॉर्ड कायम किया था. बोर्ड परीक्षा में नकल माफियाओं पर बढ़ते शिकंजा कसने के लिए प्रदेश सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए कई गाइडलाइन जारी की है.
अधिकारियों को हैं सख्ती के निर्देश
यूपी बोर्ड की परीक्षा के संबंध में प्रमुख सचिव माध्यमिक और बेसिक शिक्षा दीपक कुमार और निदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बताया था कि परीक्षा संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिया है, परीक्षा शुरू होने से खत्म होने तक सख्त निगरानी में करने के निर्देश दिए हैं. यही नहीं परीक्षा में किसी प्रकार की हीला हवाली भी बर्दाश्त नहीं करने की बात कही गई है. नकल माफिया पर शिकंजा कसने लगा तो बाहरी प्रदेशों से आने वाली परीक्षार्थियों की संख्या भी घटने लगी है.
दूसरे राज्यों के 45 हजार छात्र भागे!
साल 2023 में दूसरे प्रदेशों के 10वीं क्लास के छात्रों की संख्या घटकर 5135 ही रह गई है. साल 2023 में यूपी बोर्ड 10वीं के कुल 31,16,487 परीक्षार्थियों में दूसरे राज्यों के छात्रों की संख्या 5,135 है. इससे पहले के आंकड़ों पर नजर डाले तो साल 2022 में 27,81,654 में से दूसरे राज्य के 38,775 छात्र थे, 2021 में 29,94,312 में से 36,312 छात्र थे और साल 2020 में 30,24,514 में से कुल 52,571 छात्र दूसरे राज्यों के थे. यानी साल 2023 में दूसरे राज्यों के छात्रों की संख्या 45 हजार से ज्यादा घटी है.