scorecardresearch
 

NEET की तैयारी करने आए छात्र ने की खुदकुशी, 5 दिन पहले ही आया था सीकर

17 वर्षीय विशाल 26 जून को सीकर आया था और NEET UG की तैयारी लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया था. विशाल अपने सगे छोटे भाई अरुण के साथ यहां रह रहा था. वहीं कुछ दिन पहले सीकर आए एक और 16 वर्षीय छात्र ने भी सुसाइड किया है. शैलेश सैनी ने 29 जून को सीकर आकर 10वीं क्लास में एडमिशन लिया था.

Advertisement
X
छात्र आत्महत्या मामले की जांच दौरान उद्योग नगर थाने की तस्वीर
छात्र आत्महत्या मामले की जांच दौरान उद्योग नगर थाने की तस्वीर

Student Suicide: राजस्थान के सीकर में एक ही दिन में दो अलग-अलग छात्रों के सुसाइड का मामला सामने आया है. सीकर, उद्योग नगर थाना इलाके में ही दोनों छात्रों ने सुसाइड कर लिया.एक छात्र 10वीं क्लास का है तो दूसरा छात्र मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम यानी NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की तैयारी कर रहा था. 16 वर्षीय छात्र 29 जून को सीकर आया था, जबकि 17 वर्षीय स्टूडेंट् 26 जून को नीट की तैयारी के लिए सीकर आया था.       

नीट की तैयारी के लिए 5 दिन पहले लिया था एडमिशन
जयपुर के हिंगोनिया इलाके के रहने वाले छात्र विशाल ने 26 जून को सीकर आया था और NEET की तैयारी के लिए एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लिया था. वह सीकर में अपने छोटे भाई के साथ किराए के मकान में रह रहा था. विशाल ने सोमवार सुबह कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया. 

उद्योग नगर थाने के एचसी मदन लाल ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि सुनील बारी के मकान पर एक बच्चा रह रहा था जिसने फांसी लगा ली है. उक्त सूचना पर रवाना होकर उनके निवास स्थान हनुमान नगर पहुंचे तो लड़के को कमरे में फांसी के फंदे से नीचे उतारा. मृतक छात्र विशाल अपने सगे भाई अरुण के साथ यहां रह रहा था.

अरुण ने बताया कि विशाल पुत्र गणपत लाल जाति यादव उम्र 17 साल निवासी हिंगोनिया जयपुर से 26 जून को ही यहां आए थे. विशाल ने यहां गुरु कृपा कोचिंग स्कूल में नीट की तैयारी के लिए एडमिशन लिया था. फिलहाल छात्र के रूम से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

4 दिन पहले सीकर आया था 10वीं का स्टूडेंट
वहीं कुछ दिन पहले सीकर आए एक और छात्र शैलेश सैनी ने सुसाइड किया है. 16 वर्षीय शैलेश करोली का रहना वाला है और 29 जून को सीकर आया था. उसके परिवार ने 29 जून को यहां आस्था स्कूल में 10वीं क्लास में एडमिशन करवाया था. छात्र उसी स्कूल के ऊपर मंजिल में बने हॉस्टल में रहा था. बीते सोमवार रात छात्र ने पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जब सुबह छात्र ने बहुत देर तक कमरा नहीं खोला तो हॉस्टल संचालक को बुलाया गया. जब कमरा खोला गया तो छात्र सुसाइड कर चुका था. छात्र के परिजनों की इसकी सूचना दी गई थी.  

दोनों ही छात्रों के पास से अभी तक कोई सुसाइट नोट तक नहीं मिला. पुलिस ने दोनों छात्रों के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द करवा दिया.

दो छात्रों की सुसाइड के बाद हरकत में आया जिला प्रशासन

एक दिन में दो छात्रों की आत्महत्या के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज के अध्यक्षता में अधिकारियों ने कोचिंग छात्रों की समस्याओं को लेकर बैठक की. बैठक में कोचिंग छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की गई. विद्यार्थियों को मानसिक संबल कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण एवं विद्यार्थियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रशासन ने बैठक की. बैठक में टोल फ्री नंबर 01572-251008 और 1077 से छात्र परामर्श ले सकेंगे. समस्या की शिकायत मिलने पर समस्या का तुरंत समाधान होगा. मानसिक तनाव या अवसाद में मनोचिकित्सा या काउंसलर से कार्रवाई काउंसलिंग करवाई जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement