scorecardresearch
 

काशी के पुरोहितों के शिष्‍य ने क्रैक किया NEET, 4 साल से रोज कर रहा था मां गंगा की भव्‍य आरती

NEET Topper: विभु का कहना है कि वह इसी प्रकार मां गंगा की सदैव ही सेवा करता रहेंगे और जब भी समय मिलेगा वह मां गंगा की महाआरती भी करते रहेंगे. इससे उनके मन को असीम शांति प्राप्त होती है.

Advertisement
X
NEET Topper Success Story
NEET Topper Success Story

NEET Topper: उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं के विकासखंड उझानी के निकट, मां गंगा के किनारे बसे छोटे से कस्बे कछला के रहने वाले विभू उपाध्याय ने पहले अटेम्‍प्‍ट में NEET परीक्षा क्रैक कर ली है. विभू ने 720 में से 622 स्‍कोर के साथ नीट परीक्षा पास कर पूरे बदायूं जिले का नाम रोशन किया है.

काशी की तर्ज पर कस्बा कछला के भागीरथ घाट पर 2019 से निरंतर मां गंगा की सांयकालीन महाआरती करने के साथ-साथ नीट की तैयारी करने वाले विभू उपाध्याय का कहना है कि वह 2019 से लगातार मां गंगा की सेवा कर रहे हैं. वह पढ़ाई के साथ नियमित रूप से मां गंगा की महाआरती करते हैं. आज उन्हीं के आशीर्वाद से नीट की परीक्षा में सफलता मिली है. 

विभु का कहना है कि वह इसी प्रकार मां गंगा की सदैव ही सेवा करता रहेंगे और जब भी समय मिलेगा वह मां गंगा की महाआरती भी करते रहेंगे. इससे उनके मन को असीम शांति प्राप्त होती है. उन्होंने बताया कि वह 2019 से नियमित रूप से गंगा मां की महाआरती कर रहे हैं और साथ-साथ ही नीट के  कंपटीशन की तैयारी भी कर रहे हैं. 

Advertisement

विभू ने कुछ समय पहले कोटा में भी तैयारी की थी. आज मां गंगा के आशीर्वाद से ही उन्हें पहले ही प्रयास में नीट की परीक्षा में सफलता मिली है. इसका श्रेय वह अपने परिवार और अपने बड़े भाई हर्षित उपाध्याय को देना चाहते हैं.

विभु उपाध्याय की मां सुनीता शर्मा ने बताया कि इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है कि आपका बच्चा क्या पढ़ाई कर रहा है. यदि माता पिता इस पर फोकस करेंगे तो रिजल्ट भी अच्छा ही सामने आएगा. बेटे की सफलता से गदगद सुनीता ने बताया कि मां गंगा की आरती के साथ-साथ मात्र 8 महीने की तैयारी में ही उनके बेटे विभु ने पहले प्रयास में ही 622 अंकों के साथ नीट की परीक्षा पास कर ली है.

विभु के पिता हरेंद्र उपाध्याय उर्फ नीरज शर्मा, श्री गंगा आरती सेवा समिति भागीरथ घाट के सदस्‍य हैं . उन्‍होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से हम सब कछला गंगा घाट पर उनकी निरन्तर सेवा कर रह है. 2019 में बदायूं के तत्कालीन जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने श्री गंगा आरती का शुभारंभ करवाया था. तब से लेकर आज तक उनका बेटा विभु लगातार गंगा मां की आरती और सेवा कर रहा है. 

उन्होंने बताया कि गंगा आरती करने की विधि को सिखाने के लिए वाराणसी से विद्वान पंडित कछला गंगा घाट आए थे. उनके निर्देशन में अन्य गंगा आरती सेवकों के साथ-साथ विभु ने भी गंगा आरती करना सीखा. पिछले 4 वर्ष से विभु निरंतर मां गंगा की आराधना, आरती, आध्यात्मिक पढ़ाई के साथ-साथ नीट की तैयारी भी कर रहा था.

Advertisement

श्री गंगा आरती सेवा समिति के संस्थापक सदस्य पण्डित किशन चन्द्र शर्मा का कहना है कि मां गंगा के परमभक्त नीरज शर्मा और सुनीता शर्मा के सपुत्र विभु उपाध्याय के MBBS में चयनित होना समिति के लिए गर्व का विषय है. आज के युग में धार्मिक कार्यक्रमों में रुचि लेने वाले बच्चों को बड़ी हीन भावना से देखा जाता है परंतु विभु ने यह दिखा दिया कि सनातन संस्कृति में विश्वास रखने वालों को प्रभु अवश्य समाज में मान सम्मान दिलवाते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement