School Reopen: पंजाब सरकार ने राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है. पंजाब के सभी स्कूल सोमवार 02 अगस्त से सभी क्लासेज़ के लिए खोले जाएंगे. सरकार ने स्पष्ट किया है कि स्कूल जूनियर और सीनियर सभी क्लासेज़ के लिए खोल दिए जाएंगे. हालांकि, इस दौरान स्कूल परिसर में सभी के लिए कोरोना दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा.
Punjab government allows reopening of schools for all classes from August 2, with proper protocols to ensure COVID-19 appropriate behaviour. pic.twitter.com/6FPJcP7URP
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) July 31, 2021
स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय COVID-19 अनलॉक के अगले चरण का एक हिस्सा है. निर्देश में कहा गया कि सभी टीचर्स, स्टाफ और स्टूडेंट्स के लिए मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का उपयोग करना और आपस में दूरी बनाए रखना जरूरी होगा. स्कूल शिक्षा विभाग, पंजाब स्कूलों को पूरे दिशा-निर्देश जारी करेगा.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 26 जुलाई से 10वीं से 12वीं तक के स्कूलों को फिर से खोलने के आदेश जारी किए थे. इसके लिए सभी कर्मचारियों और छात्रों को टीका लगाया जाना भी अनिवार्य किया गया था. हालांकि छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं की गई थी और ऑनलाइन कक्षाओं को साथ-साथ जारी रखने की अनुमति दी गई थी. स्कूल अब ऑफलाइन पढ़ाई के लिए पूरी तरह से खोले जा रहे हैं.