scorecardresearch
 

School Closed: शीतलहर के चलते लखनऊ में 7 जनवरी तक स्कूल बंद, इन जिलों में भी छुट्टी

School Timings Changed: उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शीतलहर और सर्दी से स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. इसी को देखते हुए लखनऊ में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. 

Advertisement
X
School Closed (File Photo)
School Closed (File Photo)

School Closed in Lucknow: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कोहरे से साथ भारी ठंड का कहर जारी है. मौसम को देखते हुए लखनऊ में 4 जनवरी से 7 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. मौसम विभाग की चेतावनी के चलते डीएम ने यह आदेश दिया है. सभी बोर्ड के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए ये आदेश है. इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों पर भी आदेश लागू होगा. 

बता दें कि उत्तर पश्चिमी भारत के कई राज्यों में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में घना कोहरा भी देखा जा रहा है. ऐसे में स्कूली बच्चों के लिए परेशानी बढ़ रही है. बच्चों को ध्यान में रखते हुए कई राज्यों में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं तो कई राज्यों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी शीतलहर के चलते स्कूल बंद किए गए हैं. ये आदेश बच्चों के साथ-साथ, टीचर्स और नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए भी है.

यूपी के इन जिलों में भी स्कूल बंद

उत्‍तर प्रदेश यूपी के अधिकांश शहरों में सर्दी की छुट्टियों के चलते स्‍कूल बंद हैं. वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के स्‍कूल 04 जनवरी तक के लिए बंद किए गए हैं. सीतापुर में भी 04 जनवरी तक कक्षा 12वीं के स्‍कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा, यूपी के मैनपुरी जिले में 30 दिसंबर को नोटिस जारी कर 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई है. मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार, मैनपुरी में कक्षा 8वीं तक के स्कूल बंद हैं. 

Advertisement
School Closed notice

इन राज्यों में भी विंटर वेकेशन
दिल्ली में 01 जनवरी से 12 जनवरी 2023 तक शहर के सभी स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा निदेशालय के निर्देशों के तहत, राज्य सरकार ने एक नोटिस जारी कर विंटर वेकेशन का ऐलान किया है. स्कूल केवल 02 से 14 जनवरी तक कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे. वहीं, राजस्थान के स्कूलों में 12 दिन का विंटर वेकेशन जारी है. राज्यव्यापी शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू हुआ और 05 जनवरी, 2023 तक जारी रहेगा. इस वर्ष, राजस्थान बोर्ड ने सर्दी की छुट्टियां बढ़ाकर गर्मी की छुट्टियां कम कर दी हैं.

पंजाब राज्‍य के स्कूल 03 से 13 जनवरी, 2023 तक सर्दी की छुट्टियों के लिए बंद रहेंगे. इसके अलावा मध्य और दक्षिणी पंजाब में 23 दिसंबर, 2022 से 06 जनवरी, 2023 तक शीतकालीन अवकाश होंगे. बिहार में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद कर दिया गया है. 


 

Advertisement
Advertisement