scorecardresearch
 

दिल्ली में 6 दिन, यूपी में 15, यहां 2 महीने... आज से इन राज्यों में स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे

पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप जारी है. ऐसे में कई राज्यों के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई है.

Advertisement
X
School closed winter vacation
School closed winter vacation

School Closed: नए साल की शुरुआत से ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. पहाड़ी से मैदानी इलाकों तक पारा गिरता दिखाई दे रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में घने कोहरे की वजह से मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली-एनसीआर में भी ठंड की स्थिति बरकरार है. शीतलहरऔर कड़ाके की ठंड के बीच राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों ने स्कूल में विंटर वेकेशन शुरू हो गए हैं.

राजधानी दिल्ली में 7 जनवरी को खुलेंगे स्कूल

राजधानी दिल्ली में नए साल की शुरुआत यानी कि 01 जनवरी से 6 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. इस साल विंटर वेकेशन सिर्फ 6 ही दिन का है क्योंकि प्रदूषण के कारण नंवबर में भी विंटर वेकेशन की घोषणा कर दी गई थी. उत्तर प्रदेश में शीतलहर और कोहरे का कहर लोगों को परेशान कर रहा है.

यूपी में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

उत्तर भारत में शीत लहर की चपेट में होने के कारण उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 दिसंबर, 2023 से 14 जनवरी, 2024 तक 15 दिनों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. बढ़ती ठंड को देखते हुए यूपी के गाजियाबाद में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश दिया था कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया जाए. मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी के बरेली, झांसी, वाराणसी, बहराइच, लखनऊ, और प्रयागराज ज़िले में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई है.

Advertisement

राजस्थान में 5 जनवरी तक स्कूल बंद

मौसम विभाग द्वारा 1 जनवरी 2024 को राजस्थान के कई इलाकों में ठंड और कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान बोर्ड ने 25 दिसंबर से सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी थी. 13 दिन की शीतकालीन अवकाश के बाद यहां स्कूल 6 जनवरी को खोले जाएंगे. वहीं, हरियाणा में 1 से 15 जनवरी 2024 तक का विंटर वेकेशन रहेगा.

जम्मू कश्मीर में सर्दी से बुरा हाल, स्कूलों में 2 महीने तक विंटर वेकेशन

इसके अलावा पहाड़ी इलाके जम्मू का बर्फबारी और सर्दी से बुरा हाल है. घने कोहरे की वजह से घाटी में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.  स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू (डीएसईजे) द्वारा बताया गया कि 8वीं कक्षा तक की कक्षाओं में 11 दिसंबर 2023 से 29 फरवरी 2024 तक छुट्टियां रहेंगी. वहीं 9वीं से 12वीं की छुट्टियां 18 दिसंबर से 29 फरवरी तक हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement