राजीव गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी के एग्जाम ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे. इसको लेकर 6 दिसंबर, 2021 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके जानकारी दी. यूनिवर्सिटी के छात्र ऑनलाइन एग्जाम कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे थे.
हाल ही में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग इस सत्र की परीक्षा ऑफलाइन कराने का आदेश जारी किया था लेकिन छात्रों ने इसका विरोध किया था और कोरोना के बढ़ते मामलों का हवाला दिया था. इसको लेकर डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट एंड एंप्लॉयमेंट ने एग्जाम के ऑनलाइन कराने की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षाएं अब ऑनलाइन आयोजित होंगी।#RGPV @JansamparkMP @yashodhararaje pic.twitter.com/58l5RZB6Lc
— Dept of Tech Edu, Skill Dvlpmt & Employment, GoMP (@mintechnicalmp) December 6, 2021
ट्वीट के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करवाने का आदेश जारी किया है.
विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (#RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं। https://t.co/cVGTdsgrAs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 6, 2021
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'विद्यार्थियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा के लिए राजीव गांधी प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (#RGPV) की परीक्षाओं को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है. विद्यार्थी खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और सफलता प्राप्त करें, मेरी शुभकामनाएं.'