Exam Copy: परीक्षा में स्टूडेंट्स की लिखी कॉपी की तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं. सोशल मीडिया पर एक और कॉपी वायरल हो रही है. इस कॉपी में जो जवाब लिखे हैं, उन्हें पढ़कर टीचर भी हैरान हैं. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा (Bihar Board Matriculation Examination) में छात्र-छात्राओं के द्वारा लिखी गई कॉपी वायरल हो रही है. इसमें छात्रों ने कहीं शायरी लिखी है तो किसी ने इमोशनल नोट्स लिख दिए.
वहीं किसी ने आग्रह करते हुए लिखा है कि पास कर दीजिए सर, नहीं तो पापा शादी करा देंगे. दरअसल, यह मामला आरा के मॉडल स्कूल में बिहार बोर्ड की पिछले दिनों हुई मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांचने के दौरान का है. मैट्रिक परीक्षा समाप्त होने के बाद अब कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है. परीक्षा की जो कॉपी चेक की जा रही हैं, उनमें अजब-गजब जवाब लिखे मिले हैं.

एग्जाम कॉपी में छात्र-छात्रा ने क्या-क्या लिखा?
एक छात्र ने लिखा कि मेरी मम्मी मजदूरी करती हैं. हम बहुत गरीब हैं. हमको सर पास कर दीजिए. वहीं एक छात्रा ने इमोशनल नोट लिखा है- 'मेरे पापा किसान हैं. हमें पढ़ाने का बोझ नहीं उठा पाते. इसलिए हमें पढ़ाना नहीं चाहते हैं और वे बोले हैं कि 318 नम्बर नहीं लाएगी तो पढ़ने नहीं दूंगा और शादी करा दूंगा. प्लीज मेरी इज्जत बचा लीजिए. गरीब घर की लड़की हूं. मेरे पापा किसान हैं, सही से 400 रुपया भी नहीं कमाते और पढ़ाएंगे कहां से. यही समस्या है और कुछ नहीं.'
किसी ने शायरी लिखी तो किसी ने प्रार्थना और इमोशनल नोट
इस प्रकार के नोट्स छात्र-छात्राएं अपनी कॉपियों में लिख रहे हैं. बिहार बोर्ड ने जिले में कॉपियों की जांच के लिए छह केंद्र बनाए हैं. मूल्यांकन के दौरान कापियों में शिक्षकों को कविताएं, शायरी, प्रार्थनाएं और नोट्स मिल रहे हैं. छात्रों ने शिक्षकों को आकर्षित करने के लिए गणित की कॉपी में इमोशनल नोट्स लिखा है.
बता दें कि भोजपुर में तीन अलग-अलग जिलों से मैट्रिक की कॉपियां मूल्यांकन के लिए आईं हैं. शिक्षक इन कॉपियों को चेक कर रहे हैं. जिस प्रकार सख्ती से मैट्रिक की परीक्षा हुई, मूल्यांकन भी उसी तरह किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अर्थशास्त्र के पेपर में लिखा- कैसे खेलते हैं PUBG? छात्र हुआ फेल
कॉपी जांच रहे एक शिक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि इस तरह के उत्तर का सवाल से कोई लेना देना नहीं है. छात्रों ने इमोशनल आग्रह लिखे हैं, लेकिन हम इन्हें पास नहीं कर सकते. सवाल के उचित जवाब पर नंबर देने का नियम है. इस तरह के जवाब को काटकर हम लोग शून्य दे रहे हैं.