scorecardresearch
 

NEET में सिस्टमैटिक फ्रॉड का आरोप, याचिकाकर्ता की मांग- चेक हो टॉपर्स की 10वीं की मार्कशीट

याचिकाकर्ता ने कोर्ट से कहा कि पेपर लीक के कारण अच्छे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के पास अब या तो मेडिकल स्ट्रीम में करियर छोड़ने या निजी मेडिकल कॉलेजों में मंहगी फीस का भुगतान करके प्रवेश लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है.

Advertisement
X
NEET petitioner to Supreme Court
NEET petitioner to Supreme Court

NEET UG एग्जाम को लेकर कैंडिडेट्स को अब सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार (18 जुलाई) को होने वाली सुनवाई का इंतजार है. एनटीए और केंद्र की तरफ से हलफनामा दाखिल किया जा चुका. CBI ने भी बंद लिफाफे में कोर्ट को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. नीट याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे पेपर लीक को सिस्टमैटिक फ्रॉड (Systematic Fraud) यानी जानबूझकर की जाने वाली धोखाधड़ी बताया है.

यचिकाकर्ती से अपनी पिटिशन में सुप्रीम कोर्ट से कहा कि पेपर लीक की पुष्टि हो चुकी है, इसलिए यह पता लगाने का कोई तरीका नहीं है कि इस लीक से कितने उम्मीदवारों को फायदा हुआ है. हजारों उम्मीदवार इंटेलिजेंट और योग्य होने के बावजूद अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाए हैं, क्योंकि उनके स्कोर के आधार पर उनकी रैंक पिछले वर्षों में समान स्कोर के आधार पर प्राप्त रैंक से काफी कम है. पेपर लीक की वजब से अच्छे अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के पास अब या तो मेडिकल स्ट्रीम में करियर छोड़ने या प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में मंहगी फीस देकर एडमिशन लेने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है.

मिडिल क्लास परिवार के साथ धोखाधड़ी 

याचिकाकर्ता ने आगे कहा कि मिडिल क्लास परिवारों से संबंधित उम्मीदवारों के लिए यह संभव नहीं है. 67 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक और AIR 1 प्राप्त किया, जो कि NEET परीक्षा के इतिहास में पहली बार हुआ है. NEET पेपर लीक और उसके बाद की अनियमितताओं ने NEET UG 2024 परीक्षा की पवित्रता और गरिमा को गंभीर रूप से प्रभावित किया है. विश्वासघात न केवल परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करता है, बल्कि प्राप्त परिणामों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाता है. NEET परीक्षा में टॉप स्कोरर अक्सर असाधारण रूप से उच्च अंक प्राप्त करते हैं, जो इन अंकों को प्राप्त करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाता है.

Advertisement

कैंडिडेट्स के 10वीं और नीट रिजल्ट की जांच होनी चाहिए

याचिका में यह भी मांग की गई है कि 10वीं की मार्कशीट और मॉक टेस्ट में उनके प्रदर्शन की जांच करके टॉपर स्कोरर की योग्यता की गहन जांच की जानी चाहिए, जिससे NEET परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता बचाई जा सके. यह असंभव है कि एक छात्र जिसने अपनी 10वीं कक्षा की परीक्षा और मॉक टेस्ट में लगातार खराब प्रदर्शन किया है, वह अचानक बाहरी सहायता NEET में टॉप स्कोर प्राप्त कैसे कर सकता है. याचिकाकर्ता कहा कहना है कि 10वीं कक्षा की परीक्षा और मॉक टेस्ट में टॉप स्कोरर के रिजल्ट जांच की जानी चाहिए. एक ही केंद्र से 8 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों ने 718 और 719 अंक प्राप्त किए, जो कि असंभव है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement