NEET UG Counselling 2024: अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 चॉइस फिलिंग प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जो उम्मीदवार चॉइस भरना और उन्हें लॉक करना चाहते हैं, वे आज से मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं.
नीट यूजी राउंड-1 में चॉइस भरने की लास्ट डेट 20 अगस्त 2024 रात 11.55 बजे तक है. सर्वर समय के अनुसार 20 अगस्त को शाम 04:00 बजे से रात 11:55 बजे तक चॉइस लॉक करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
MCC NEET UG काउंसलिंग 2024: चॉइस फिलिंग का तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध MCC NEET UG काउंसलिंग 2024 राउंड 1 चॉइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4: एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद, चॉइस फिल करें.
स्टेप 5: सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें.
स्टेप 6: आगे की ज़रूरत के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
23 अगस्त को जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट
पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया 21 से 22 अगस्त के बीच पूरी हो जाएगी और परिणाम 23 अगस्त को नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों को 24 से 29 अगस्त के बीच अपने निर्धारित संस्थानों में रिपोर्ट करना होगा.
नीट यूजी राउंड-2
नीट यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए संस्थानों द्वारा सीट मैट्रिक्स का सत्यापन 4 से 5 सितंबर तक किया जाएगा. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी और 10 सितंबर (दोपहर 12 बजे) तक जारी रहेगी. भुगतान सुविधा तीन और घंटों के लिए उपलब्ध रहेगी, जो 10 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक चलेगी. चॉइस फिलिंग 6 सितंबर से शुरू होगी और यह 10 सितंबर को रात 11.55 बजे समाप्त होगी. चॉइस लॉकिंग 10 सितंबर को शाम 4 बजे से रात 11.55 बजे तक होगी. राउंड 2 सीट आवंटन परिणाम 13 सितंबर को घोषित किया जाएगा.
नीट यूजी 2024 काउंसलिंग शेड्यूल यहां देखें-
बता दें कि स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (DGHS) अखिल भारतीय कोटा सीटों, डीम्ड विश्वविद्यालयों, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, ईएसआईसी और एएफएमसी, बीएचयू और एएमयू की 15 प्रतिशत सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित कर रहा है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार MCC की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.