School Closed for 1-9th and 11th Class: मुंबई में कोरोना वायरस (Mumbai School Shut Down) और उसके ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामलों में बीते कुछ दिनों में तेजी से उछाल आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है. मुंबई में कक्षा 1-9 तक के स्कूलों को 31 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके अलावा, कक्षा 11 के स्कूल भी 31 जनवरी तक बंद रहेंगे.
कोरोना संकट के बीच जारी किए गए आदेश के अनुसार, मुंबई में कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कूल नहीं बंद किए जा रहे हैं. दोनों कक्षाओं के स्टूडेंट्स को स्कूल जाकर पढ़ाई करनी होगी. हालांकि, जिन क्लोसेस के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है, वहां पर पढ़ाई ऑनलाइन जारी रहेगी.
महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि, इस बार ओमिक्रॉन वैरिएंट ने कहर बरपा रखा है. महाराष्ट्र में बीते दिन 11 हजार से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए, जिसमें ओमिक्रॉन के मामले 50 थे. रविवार को नौ लोगों की और जान चली गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर राज्य में 1,41,542 हो गई है.
महाराष्ट्र में अभी 42,024 कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज हैं, जिनका घर पर या फिर अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उधर, मुंबई में कोरोना के 7,792 मामले सामने आए हैं, जोकि हाल के दिनों शहर में एक दिन में हुई बड़ी उछाल है.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हाल ही में स्कूलों को बंद कर दिया गया था. राजधानी में येलो अलर्ट जारी किए जाने के बाद यह फैसला लिया गया. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है. हालांकि, राज्य सरकार पहले ही 15 दिनों के लिए आठवीं तक के सरकारी स्कूलों को विंटर वेकेशन के तहत बंद कर चुकी है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान के जयपुर में स्कूलों को बंद किए जाने का ऐलान हो चुका है. जयपुर में कक्षा आठवीं तक के स्कूल 9 जनवरी तक बंद रहेंगे.