School Timing in UP: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में समय परिवर्तन किया गया है. अब 26 जुलाई से सुबह 8 बजे से 2 बजे तक विद्यालय खुलेंगे. प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के विद्यालयों को का समय निर्धारित भी किया गया है. इसके अनुसार 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक सुबह 9 से शाम 3 बजे तक विद्यालय खुलेंगे.
बता दें कि गर्मी की वजह से यूपी में अभी तक सभी परिषदीय स्कूल सुबह 7.30 से 12.30 तक संचालित हो रहे थे. वहीं, शिक्षकों को डेढ़ बजे तक स्कूल में रहने के निर्देश थे. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी यह आदेश 26 जुलाई से 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेगा. फिर इसके बाद 1 अक्टूबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक स्कूलों का संचालन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 तीन बजे तक होगा, इसे भी निर्धारित कर दिया गया है.
फिलहाल सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में कांवड़ यात्रा के दौरान हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ में कई मार्गों पर जाम के कारण जिले के सभी विद्यालयों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. स्कूलों द्वारा अभिभावकों को सूचित किया गया है कि स्कूल बुधवार से खुलेंगे.