काम्या मिश्रा को बिहार की तेजतर्रार अफसर के रूप में जाना जाता है. काम्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना इस्तीफा पुलिस मुख्यालय को भी भेज दिया है. उन्होंने कॉल पर इसकी पुष्टि की है. हालांकि अभी तक पुलिस मुख्यालय ने उनके इस्तीफे को मंजूरी नहीं दी है. IPS काम्या मिश्रा जब इस पद के लिए चुनी गईं थी तब उनकी काफी चर्चा हुई थी.
ये है इस्तीफा देने की वजह
IPS काम्या ने महज 5 साल में नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया है, हालांकि उन्होंने इसे अपना व्यक्तिगत व पारिवारिक कारण बताया है. काम्या मिश्रा ने यह भी बताया है कि यह फैसला इतना आसान नहीं है, लेकिन वह परिवार को समय नहीं दे पा रही थीं, जिसकी वजह से उन्हें यह निर्णय लेना पड़ा. दरअसल काम्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. वहीं उनके पिता ओडिशा के बड़े बिजनेसमैन हैं. ऐसे में काम्या ने अपने पिता का बिजनेस संभालने के लिए नौकरशाही छोड़ने का फैसला किया है.
22 साल की उम्र में क्लियर कर लिया था UPSC
ओडिशा की रहने वाली काम्या मिश्रा ने पहले ही अटेंप्ट में UPSC की परीक्षा में झंडे गाड़ दिए थे. 2019 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की थी और 22 साल की उम्र में आईपीएस बनकर सभी को चौंका दिया था. उनकी शुरुआती पोस्टिंग हिमाचल कैडर में थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद को बिहार कैडर में ट्रांसफर करवा लिया था. काम्या बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल थीं. सिर्फ यूपीएससे ही नहीं उन्हें 12वीं बोर्ड परीक्षा में काबीलेतारीफ 98 प्रतिशत अंक मिले थे.
काम्या मिश्रा ने शादी भी एक आईपीएस ऑफिसर से ही की है. उनके पति अवधेश सरोज बिहार कैडर के 2019 बैच के पुलिस अधिकारी और आईपीएस ऑफिसर हैं. काम्या की शादी को चार साल हो चुके हैं. काम्या ने इस सर्विस में 20 साल पूरे होने के बाद इस्तीफा दिया है. काम्या मिश्रा पटना के सचिवालय थाने में तैनात थीं. इसके बाद 2019 बैच की काम्या मिश्रा को मार्च 2024 में दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर नियुक्त किया गया था. आईपीएएस काम्या मिश्रा लेडी सिंघम नाम से जानी जाती है. ओडिशा से बिहार में आकर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही थी. काम्या मिश्रा ने पटना के गाय घाट केस और जीतन सहनी हत्याकांड में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने जीतन सहनी हत्या केस को बहुत ही कम समय में सुलझाया था.
इस केस को सुलझा रही थीं IPS काम्या
विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की मर्डर अभी एक मिस्ट्री बनी हुई है. कुछ दिन पहले बिहार के दरभंगा से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई थी। मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की घर में घुस कर बड़ी बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. ये हत्या क्यों और किसने की? इस सवाल पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. IPS काम्या मिश्रा ने इस राज पर से पर्दा उठाने का दारोमदार संभाला था. मगर हत्याकांड के चंद हफ्तों में ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.