scorecardresearch
 

मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, इस राज्य में खुलने जा रहा है नया IIM, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

नार्थ ईस्ट में अभी तक एक ही भारतीय प्रबंधन संस्थान हुआ करता था लेकिन अब यहां दूसरा आईआईएम बनाने की तैयारी है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि असम में कामरूप जिले के मराभिटा में नया आईआईएम बनेगा.

Advertisement
X
Indian Institue of Management
Indian Institue of Management

NEW IIM: असम राज्य के छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है. अब स्टूडेंट्स को आईआईएम जैसे नामी संस्थान से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. असम के कामरूप जिले में भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बनने जा रहा है. असम राज्य में बनने जा रहे इस संस्थान का मार्गदर्शन आईआईएम अहमदाबाद द्वारा किया जाएगा. 
 
असम राज्य सरकार ने यह प्रस्ताव केंद्र सरकार के सामने प्रस्तुत किया था, जिसके बाद असम के कामरूप जिले के मराभिटा में एक भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना को मंजूरी दे दी गई. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को घोषणा की कि शिक्षा मंत्रालय ने प्रस्ताव को “सैद्धांतिक मंजूरी” दे दी है और आईआईएम अहमदाबाद को नए आईआईएम के लिए संरक्षक संस्थान नियुक्त किया है. ट्वीट करते हुए सीएम ने एक लेटर भी शेयर किया है.

लेटर में लिखा है कि राज्य सरकार ने मई 2022 में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर असम में आईआईएम की स्थापना के लिए अपना पक्ष रखा था, जिसमें कहा गया था कि “आईआईएम होने से पड़ोसी राज्यों जैसे नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश आदि में शिक्षा का प्रसार होगा और स्थानीय उद्योगों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए प्रबंधन केंद्र की स्थापना हो सकती है. पत्र में कहा गया है, “आईआईएम मानव प्रतिभा में निवेश करने और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कुलीन कॉर्पोरेट संगठनों को आकर्षित करेगा.”

बता दें कि देशभर में कुल 21 आईआईएम हैं. नॉर्थ ईस्ट में अभी तक सिर्फ एक यानी आईआईएम शिलौंग ही था लेकिन अब यह संस्थान असम में भी बनने जा रहा है. इससे वहां के स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा. इसके अलावा आईआईएम एडमिशन के लिए सीटें भी बढ़ जाएगी. अभी तक सिर्फ प्रस्ताव मजूर होने की जानकारी ही सामने आई है. नया संस्थान कब बनना शुरू होगा, फीस कितनी होगी आदि डिटेल्स बाद में शेयर की जाएंगी.

यहां स्थित हैं देश के 21 भारतीय प्रबंधन संस्थान:

आईआईएम राज्य
भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोलकाता
भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरू
भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर
भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ
भारतीय प्रबंधन संस्थान कोझिकोड़
भारतीय प्रबंधन संस्थान शिलॉन्ग
भारतीय प्रबंधन संस्थान रोहतक
भारतीय प्रबंधन संस्थान उदयपुर
भारतीय प्रबंधन संस्थान रांची 
भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर
भारतीय प्रबंधन संस्थान काशीपुर
भारतीय प्रबंधन संस्थान तिरुचिरापल्ली
भारतीय प्रबंधन संस्थान विशाखापत्तनम
भारतीय प्रबंधन संस्थान अमृतसर
भारतीय प्रबंधन संस्थान नागपुर
भारतीय प्रबंधन संस्थान बोधगया
भारतीय प्रबंधन संस्थान सिरमौर
भारतीय प्रबंधन संस्थान संबलपुर
भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई
भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू
भारतीय प्रबंधन संस्थान असम (प्रस्ताव मंजूर)
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement