इंदिरा गांधी नेशनलय ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने एनवायरमेंटल इम्पैक्ट असेसमेंट (EIA) विषय पर एक सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है. यह कोर्स सरकार के SWAYAM पोर्टल के मंच के माध्यम से उपलब्ध होगा. 12 सप्ताह के इस कोर्स के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट swayam.gov.in/IGNOU पर जाकर आवेदन करना होगा.
ये कोर्स वॉटर रीसोर्स डेवलेपमेंट के दृष्टिकोण से स्थायी पर्यावरणीय प्रणालियों में प्रमुख चुनौतियों का आकलन करने के साथ ही एनवायरमेंट के खास मुद्दे पहचानने और वॉटर रीसोर्स डेवलेपमेंट के पर्यावरणीय प्रभाव मूल्यांकन की समझ प्रदान करता है;
12 हफ्ते के इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत क्लाइमेट चेंज से लेकर एनवायरमेंट पर इसके प्रभाव और उसका आकलन, पर्यावरण मूल्यांकन, ईआईए का मापन, व्यापक पर्यावरणीय प्रभाव अध्ययन, वायु गुणवत्ता प्रभाव विश्लेषण और जल गुणवत्ता प्रभाव विश्लेषण आदि शामिल होंगे. कोर्स का संचालन प्रोफेसर बी रूपिनी, डॉ सुष्मिता बसकर, स्कूल ऑफ इंटर- डिसिप्लिनरी एंड ट्रांस-डिसिप्लिनरी स्टडीज द्वारा किया जाएगा.
वर्तमान में, विश्वविद्यालय द्वारा SWAYAM पोर्टल के माध्यम से 105 कोर्स की पेशकश की जा रही है. इस बीच, इग्नू ने ऑनलाइन कोर्स की श्रृंखला भी शुरू की है. हाल ही में, विश्वविद्यालय ने ओपन या डिस्टेंस मोड के जरिये एनवायरमेंट पर एक कोर्स शुरू किया था. अब यह कार्यक्रम छह महीने की अवधि के लिए है और जिन छात्रों ने कक्षा 12वीं पास कर ली है वह इस कोर्स में आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें