
Exam Postponed in Haryana: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्जाम समेत 13 परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हरियाणा लोक सेवा आयोग ने 21, 22 और 30 मई को निर्धारित सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है.
आयोग की ओर से कहा गया कि कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से हरियाणा लोक सेवा आयोग ने HCS समेत 13 परीक्षाओं को स्थगित किया है. साथ ही ये भी कहा गया कि स्थगित परीक्षाओं की नई डेट्स एग्जाम से कम से कम 15 दिन पहले जारी की जाएंगी.

बता दें कि कई राज्यों में जहां 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले आदेश तक टाल दी गई हैं. वहीं, SSC, NEET, JEE समेत कई एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं.