Assam Board Exams 2021 Postponed: देश में बेकाबू कोरोना संक्रमण के बीच असम सरकार ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित करने का ऐलान किया है. सेकंडरी एजुकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) ने 11 मई 2021 से होने वाली हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) परीक्षा और हायर सेकंडरी (HS) यानी 12वीं की परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है.
राज्य के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अपने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ विचार विमर्श के बाद परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा.
For information of all concern pic.twitter.com/MetjmMiNLy
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 4, 2021
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक असम में कोरोना (COVID-19) की चिंताजनक स्थिति को देखते हुए 11 मई 2021 से होने वाले 10वीं के एग्जाम और 12 मई से प्रस्तावित 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को स्थगित करने का फैसला किया गया है.
For information of all concern pic.twitter.com/EJzhuEMis2
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 4, 2021
बता दें कि बोर्ड पहले ही 4-5 मार्च 2021 को प्रौक्टिकल परीक्षाएं करा चुका है. 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 7 जुलाई को जारी किया जाना था. जबकि हायर सेकंडरी का रिजल्ट 30 जुलाई को जारी किया जाना था.
गौरतलब है कि त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (TBSE) ने भी हाल ही में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को अगली सूचना तक के लिए स्थगित (Postpone) कर दिया है.