Public sector jobs though Gate exam: GATE की परीक्षा भारत के सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग संस्थानों में PG और PhD कोर्सेज में एडमिशन के लिए क्लियर की जाती है. इंजीनियरिंग फील्ड में अपना करियर बनाने के लिए गेट जैसे टफ एग्जाम की तैयारी लाखों उम्मीदवार करते हैं. इसके अलावा इस परीक्षा से पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में भी नौकरी का मौका मिलता है.
कई ऐसी कंपनियां हैं जो कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया में गेट परीक्षा को मान्यता देती हैं. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई), इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) सहित कई सार्वजनिक क्षेत्र के उम्मीदवारों की भर्ती के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2024 परिणामों के बेसिस पर रिक्रूटमेंट करेंगी.
गेट परिणाम से इन कंपनियों में कर सकते हैं अप्लाई
अगर आपने गेट की परीक्षा दी हुई है या देने वाले हैं तो इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड कंपनी में नौकरी पा सकते हैं. IOCL के अनुसार, आर्किटेक्चर, सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के पेपर के GATE 2024 परिणाम का उपयोग AAI भर्ती के लिए किया जाएगा. सिविल, केमिकल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पेपर का उपयोग उम्मीदवारों की भर्ती के लिए किया जाएगा.
इंडियन ऑयल में कर सकते हैं नौकरी
अगर आप इंडियन ऑयल कंपनी में नौकरी करना चाहते हैं तो बता दें कि IOCL केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग के पेपर के GATE 2024 के परिणामों का उपयोग करेगा.
3 फरवरी 2024 से शुरू होंगी गेट परिक्षाएं
बता दें कि GATE 2024 की परीक्षा 3, 4, 10 और 11 फरवरी को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी- मॉर्निंग सेशन की परीक्षा सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 12:30 तक होगी, जबकि दूसरा सेशन दोपहर 2:30 बजे से 5:30 तक चलेगा.