scorecardresearch
 

Delhi Admission: दिल्ली के निजी स्कूलों में 29 मार्च से शुरू होगा EWS एडमिशन प्रोसेस, जानें डिटेल्स

EWS Admission in Delhi Pvt Schools: दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अनुसार, EWS श्रेणियों के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2022 है, जबकि सीट अलॉटमेंट का पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 19 अप्रैल, 2022 को निकाला जाएगा.

Advertisement
X
EWS Admission Process in Delhi Schools
EWS Admission Process in Delhi Schools
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नर्सरी एडम‍िशन के ल‍िए कर सकते हैं आवेदन
  • 12 अप्रैल तक जारी रहेगी आवेदन की प्रक्रिया

Delhi schools Admissions: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों (Private Schools) में ईडब्ल्यूएस प्रवेश प्रक्रिया (EWS Admission Process) 29 मार्च से शुरू होगी. इसके तहत आर्थिक तौर पर पिछडे़ वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलों में नर्सरी क्लास में EWS कोटे के तहत आरक्षित सीटों पर एडमिशन दिया जाता है.

सरकार के शिक्षा निदेशालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, वंचित समूह (डीजी) और विशेष श्रेणियों के तहत दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी एडमिशन प्रोसेस 29 मार्च से शुरू होगा.

12 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अनुसार, EWS श्रेणियों के तहत ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2022 है, जबकि सीट अलॉटमेंट का पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रॉ 19 अप्रैल, 2022 को निकाला जाएगा.

बता दें कि पहले यह प्रक्र‍िया 22 मार्च से शुरू होने जा रही थी लेक‍िन अब इसको बढ़ाकर 29 मार्च कर द‍िया गया है. वहीं, आवेदन करने की अंत‍िम तारीख को 4 अप्रैल से बढ़ाकर 12 अप्रैल कर द‍िया गया है. आवेदन की प्रक्र‍िया ऑनलाइन ही रहेगी.


 

Advertisement
Advertisement