CHSE Odisha 12th Board Exam 2021 Cancelled: केंद्र सरकार द्वारा कोरोना महामारी के चलते CBSE बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने के बाद, अब ओड़िशा सरकार ने भी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा कर दी है. बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्टर्ड राज्य के सभी छात्रों को बगैर परीक्षा के पास किया जाएगा.
राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को Covid-19 संक्रमण की दूसरी लहर के खतरे को ध्यान में रखते हुए इस साल (CHSE) उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद, ओडिशा द्वारा आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं से ज्यादा जरूरी छात्रों का जीवन है, इसलिए परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया जा रहा है.
ओड़िशा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए Odisha Plus 2 परीक्षाएं 18 मई से शुरू होने वाली थीं. बोर्ड ने छात्रों के लिए मार्किंग स्कीम भी तय कर दी है. पिछली परीक्षाओं के नंबरों के आधार पर छात्रों को पास किया जाएगा. बोर्ड की तरफ से एग्जाम के रिजल्ट 30 जून तक जारी किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.