सीबीएसई परीक्षा के लिए गणित-विज्ञान जैसे विषयों की तैयारी की तुलना में छात्र हिंदी को सीमित समय देते हैं. हिंदी भी एक ऐसा विषय है, जिसमें अगर आप पाठ्यक्रम को पूरी तरह समझकर विषय की तैयारी करें तो सीबीएसई 10वीं हिंदी में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं. आइए इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल, द्वारका में हिंदी के विभागाध्यक्ष रोहित बवेजा से जानते हैं हिंदी की तैयारी से जुड़े खास टिप्स एंड ट्रिक्स:
आवश्यक उपविषय
लेखन कला (अनुच्छेद लेखन, सूचना लेखन, विज्ञापन निर्माण, पत्र लेखन अभ्यास) पर अधिक ध्यान दें.
औपचारिक ईमेल लेखन को पहली बार पाठ्यक्रम में जोड़ा गया है, इसकी तैयारी ज़रूर कर लें
गद्य-पद्य दोनों खंडों के सभी पाठों के गहन अध्ययन का विशेष ध्यान रखें.
पुनरावृत्ति योजना...
नियमित रूप से कम से कम 30 मिनट लिखित अभ्यास करें.
स्वाध्याय से विषय को गहनता से समझ सकते हैं.
समय प्रबंधन का ध्यान रखें, किसी उपविषय को उसके अंक भार के अनुसार समय दें
शॉर्टकट तरीका क्या है
पाठ पढ़ते समय खुद के नोट्स तैयार करें
क्रमबद्ध और नियमित रूप से तैयारी जरूरी
कठिन अंशों/व्याख्यानों को रेखांकित करें
अपने शिक्षक से मार्गदर्शन लेकर तैयारी करें
NCERT पाठ्यपुस्तकों से करें पढ़ाई
साहित्यिक खंड में बढ़िया अंक लाने के लिए ncert को ही आधार बनाएं.
पाठ पाठन के दौरान पठित अनुच्छेदों में से स्वयं प्रश्न बनाएं.
साथ ही वैकल्पिक उत्तर भी स्वयं तैयार करें.
प्रतिदर्श प्रश्न पत्रों से कैसे तैयारी करें
समय सीमा को ध्यान में रखकर अपेक्षित प्रस्तुतीकरण के साथ सारगर्भित उत्तर देते हुए आदर्श प्रश्नपत्र का अभ्यास किया जाना चाहिए. अपने शिक्षक से जांच कराकर अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें.
स्मार्ट टिप्स- परीक्षा के समय ध्यान देने योग्य कुछ बिंदु
अपने प्रस्तुतीकरण को प्रभावशाली बनाइए. इसके लिए अनावश्यक काट-छांट नहीं करनी है.
हर उत्तर से पहले उसके प्रश्न क्रमांक का उल्लेख अवश्य करना है. प्रत्येक उत्तर के उपरांत एक-एक पंक्ति अवश्य छोड़नी है.
निर्धारित शब्द-सीमा का ध्यान रखकर ही उत्तर लिखें.
अपने उत्तर में महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित कीजिए.
रचनात्मक लेखन में नवीनतम-अद्यतन प्रारूप का ज्ञान होना चाहिए.
रचनात्मक लेखन का प्रत्येक प्रश्न अलग पृष्ठ पर कीजिए.
शब्द रचना में व्याकरण का पूरा ध्यान रखना बहुत जरूरी है.
CBSE Class 10 हटाए गए पाठ
क्षितिज भाग-2
काव्य खंड
देव- कवित्त और सवैया (पूरा पाठ)
गिरिजाकुमार माथुर-छाया मत छूना (पूरा पाठ)
ऋतुराज कन्यादान (पूरा पाठ)
गद्य खंड
महावीर प्रसाद द्विवेदी- स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतर्कों का खंडन (पूरा पाठ)
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना-मानवीय करुणा की दिव्य चमक (पूरा पाठ)
कृतिका भाग-2
जॉर्ज पंचम की नाक- कमलेश्वर
एही ठैयां झुलनी हेरानी हो रामा!-शिवप्रसाद मिश्र ‘रुद्र’
CBSE Class 10 Hindi B से हटाए गए पाठ
स्पर्श भाग 2
बिहारी-दोहे (पूरा पाठ)
महादेवी वर्मा-मधुर मधुर मेरे दीपक जल
अंतोन चेखव-गिरगिट
(CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अब कुछ ही वक्त शेष है. देशभर में छात्र-छात्राएं इनकी तैयारी में जुट गए हैं. aajtak.in की इस खास सीरीज में इन्हीं छात्र-छात्राओं की सहूलियत के लिए प्रस्तुत हैं अलग-अलग विषयों के एक्सपर्ट्स की वो टिप्स जो उस विषय के पेपर की तैयारियों को आसान बना देंगे.)