BSEB 12th Exam 2021 revised datesheet: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (12 वीं कक्षा) परीक्षा के लिए रिवाइज्ड डेट शीट जारी की है. परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार स्कूल अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इस खबर के साथ डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है, जिसके जरिये आप ये डेटशीट चेक कर सकते हैं.
बिहार बोर्ड ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए संशोधित परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं. जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार, बीएसबी कक्षा 12 परीक्षाएं फरवरी 2021 में शुरू होंगी. बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिये बीएसईबी कक्षा 12 परीक्षा संशोधित समय सारणी देख सकते हैं.
BSEB Class12 Datesheet: विवरण
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के लिए संशोधित डेटशीट के अनुसार; कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा अब 1 फरवरी 2021 से शुरू होकर 13 फरवरी 2021 तक जारी रहेगी. ये परीक्षाएं दो सप्ताह तक चलेंगी. बता दें कि इससे पहले, परीक्षाएं 2 फरवरी 2021 को शुरू होनी थीं.
बीएसईबी इंटर परीक्षा 2021 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पारियों अर्थात सुबह की पारी सुबह 9:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक; जबकि दोपहर की पारी 1:45 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे समाप्त होगी.
पिछले वर्षों की तरह, छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा. प्रैक्टिकल या व्यावहारिक परीक्षा के लिए, बोर्ड ने पुष्टि की है कि, बिहार बोर्ड कक्षा 12 प्रैक्टिकल परीक्षा 9 से 18 जनवरी 2021 तक आयोजित करेगा.
प्रैक्टिकल परीक्षाओं के हॉल टिकट 18 जनवरी तक डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे. साइंस स्ट्रीम के छात्र अपने पहले दिन फीजिक्स का, आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र पॉलिटिकल साइंस का और वोकेशनल स्ट्रीम के छात्र हिंदी का एग्जाम देंगे.
एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
ये भी पढ़ें