BPSC Jobs 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू होगी. उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस लिंक पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं
क्या होनी चाहिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
कितनी होनी चाहिए आयु सीमा
सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पोस्ट पर आवेदन करने वालों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
इस पोस्ट पर सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क
इस पोस्ट पर आवेदन करने वालों को 100 रुपये फीस लगेगी. अतिरिक्त बायोमेट्रिक शुल्क ₹200 लगेगा.
कब से शुरू होगा आवेदन
इस पोस्ट के लिए आवेदन 27 अगस्त 2025 से शुरू होगा और आवेदन की लास्ट डेट 26 सितंबर है.
कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में सामान्य भाषा, सामान्य अध्ययन और सामान्य योग्यता से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी. गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई अंक काटे जाएंगे.
कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए अप्लाई टैब पर क्लिक करें.
पंजीकरण करें और फॉर्म भरें.
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म जमा करें.