scorecardresearch
 

Bihar Board 9th, 11th Datesheet 2024 Out: इस दिन से शुरू होगी बिहार 9वीं-11वीं की परीक्षा, देखें टाइम टेबल

Bihar Board 9th, 11th Datesheet 2024 Out: जारी शेड्यूल के अनुसार, 11वीं क्लास की परीक्षा 13 से 20 मार्च तक और 9वीं क्लास की परीक्षा 16 से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी. 11वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी.

Advertisement
X
Bihar Board Exam
Bihar Board Exam

Bihar Board 9th, 11th Datesheet 2024 Out: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपी चेकिंग का काम जारी है. इस बीच बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 9वीं और 11वीं क्लास की एग्जाम डेटशीट (BSEB 9th, 11th Datehseet 2024) जारी कर दी है. सब्जेक्ट वाइज जारी डेटशीट के अनुसार, 9वीं क्लास की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी और 11वीं क्लास की परीक्षा 13 मार्च से शुरू होगी. 

बिहार बोर्ड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पहले ट्विटर) के माध्यम से 9वीं और 11वीं परीक्षा की सब्जेक्ट वाइज डेटशीट जारी की है. जारी शेड्यूल के अनुसार, 11वीं क्लास की परीक्षा 13 से 20 मार्च तक और 9वीं क्लास की परीक्षा 16 से 20 मार्च तक आयोजित की जाएगी. 11वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगी. वहीं 9वीं क्लास की परीक्षा भी दो शिफ्ट में सुबह 09:30 बजे से 12:15/12:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 04:45/05:15 बजे तक चलेगी.

बिहार 9वीं क्लास की डेटशीट


बिहार 11वीं क्लास की डेटशीट

बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब आएगा?
बता दें कि बिहार बोर्ड कक्षा 10 के थ्योरी एग्जाम 15 से 20 फरवरी 2024 तक और 12वीं बोर्ड परीक्षा 01 से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी. बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों को अब अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. पिछले पैटर्न के अनुसार, बोर्ड परीक्षा खत्म होने के एक महीने बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड होली (25 मार्च) से पहले रिजल्ट (Bihar Board Result 2024) जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड ने अभी रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है. इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement